फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत सलगाझूड़ी फाटक के पास से बुधवार सुबह बेसुध और अर्द्ध नग्न अवस्था में एक 6 वर्षीय बच्चा बरामद हुआ है स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है

उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है. कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चों को अर्धनग्न अवस्था में पाया इसके बाद तुरंत उसे पास के एक निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे. वहां से जहां- उपरांत सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि किसी ने बच्चे के साथ मारपीट कर उसे गंभीर हालत में वही छोड़ दिया था.

बच्चा कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है और बेहोश है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में जारी है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं बच्चों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है उसके परिजनों का भी कुछ पता नहीं चल पाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version