फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की पहल पर शनिवार को बागबेड़ा शिव घाट स्थित स्लुइस गेट का निरीक्षण करने एनईपी के डायरेक्टर, जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी मोटाय बानरा, जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता सोनाराम हेंब्रम, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, उप मुखिया संतोष ठाकुर,संतोष गुप्ता, राहुल प्रजापति पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान स्लुईस गेट के जर्जर स्थिति को देखते हुए एन ई पी के डायरेक्टर जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता सोनाराम हेब्रम से अब तक की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। स्लुईस गेट की मरम्मत हेतु जल संसाधन विभाग के द्वारा प्राक्कलन राशि बनाकर भेज दी गई है। जिसकी स्वीकृति होने पर कार्य हो पाएगी। वर्तमान में तत्काल स्लुईस गेट खुलवाने की वैकल्पिक व्यवस्था डायरेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को दे दी है।
कनीय अभियंता ने जल्द ही गेट खुलवाने का आश्वासन दिया है ताकि बरसात के मौसम में बस्ती वासी को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। डायरेक्टर ने नाला के समीप कचरे का ढेर को भी जल्द ही उठाने का आश्वासन दिया है।
विदित हो कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार पिछले दिनों जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल से वार्ता कर स्लुईस गेट को खुलवाने और आसपास के कचरे का साफ सफाई करने की बात किए थे। जिला उपयुक्त अनन्य मित्तल ने जल्द ही स्लुईस गेट और कचरे का साफ सफाई करने का आश्वासन दिया था।
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी संतोष गुप्ता, राहुल प्रजापति, मुन्ना सहित सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित थे।