फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाजसेवी इंद्रजीत सिंह राजू आदित्यपुर निवासी का बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में अंतिम अरदास का कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, डॉ ओपी सिंह, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सतबीर सिंह सोमू ने अपने संबोधन में इंद्रजीत सिंह राजू के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें एक अच्छा इंसान सुख दुख में लोगों के काम आने वाला सामाजिक कार्यकर्ता बताया. साथ ही परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की.
इस मौके पर जत्थेदार जरनैल सिंह, सोनारी के प्रधान तारा सिंह, जी टाउन गुरुद्वारा प्रधान प्रकाश सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, प्रधान रविंद्र सिंह, चंचल सिंह भाटिया, जगतार सिंह नागी, अमृतपाल सिंह मोनू, सुखदेव सिंह समेत सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.