फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में जेम्को गुरुद्वारा से मेन रोड में कई जगह लाइट नहीं थी और रात को रोड में आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयां होती थी। मंगलवार को विधायक सरयू राय की पहल से बस्ती में सोलर लाइटें लगाई गई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती में जल निकासी की व्यवस्था नहीं, लोगों के घरों में घुसता है बरसात का पानी

वहीं समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की लोगों ने विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए इस काम की बहुत सरहना एवं लोगों ने कहा की अब अंधेरे से निजात मिलेगा। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां अंधेरा होने से मेन रोड में दुर्घटना होती रहती थी, पर अब रोशनी होने से यह सब नहीं होगा। लाइटे वैसी सड़कों और गलियों में लगाई गई, जहां हमेशा डीवीसी की लाइन कट जाने से समस्या होती थी। मौके पर करनदीप सिंह, रामकुमार, हरजीत सिंह, गोस्वामी, गुरचरण सिंह, गणेश, अनिल, दुर्गा, शुभम बरनवाल उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version