फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमवार दूसरे दिन गुरुद्वारा साहिब सोनारी में प्रातः काल सुबह ९.३० बजे तक श्री गुरु अर्जुन देव जी को समर्पित कीर्तन दरबार सजाया गया. उसके बाद ९.३० बजे से सुखमनी साहिब जी का पाठ शुरू किया गया. इसका समापन 30 मई को होगा. आज भी हजारों की संख्या में संगत सोनरी गुरुद्वारा पहुंचकर कीर्तन और सुखमनी साहिब के पाठ का आनंद लिया और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. इसके बाद चना, प्रसाद और ठंडा शरबत बांटा गया.
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह, सेक्रेटरी सरदार हरजीत सिंह, सरदार शमशेर सिंह, सरदार सुखविंदर सिंह, सरदार रविंदर सिंह रवि, सरदार बसन सिंह, सरदार दीदार सिंह और सरदार प्रदिप सिंह का योगदान सराहनीय रहा.