रक्तदान में आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं राजेश मार्डी

फतेह लाइव (रिपोर्टर), जमशेदपुर।

सारजमदा निदिरटोला निवासी 40 वर्षीय आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी रक्तदान के क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे स्वयं भी अब तक अपने जीवन काल में कुल 70वीं बार रक्तदान कर पूरे कोल्हान प्रमंडल के एकलौते आदिवासी युवा हैं. सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार के संस्थापक सचिव राजेश मार्डी हर तीन या चार महीने पर रक्तदान करते रहते हैं और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं.

इसलिए इन्हें ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से भी जाना जाता है. वीवीडीए झारखंड का आजीवन सदस्य बनने के बाद यह ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी युवाओं को अपने साथ जोड़कर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें जरूरत के समय रक्त भी उपलब्ध कराते हैं. अब तक इन्होंने लगभग 1000 से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों को विभिन्न अस्पतालों में रक्त उपलब्ध करा चुके हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version