फतेह लाइव, रिपोर्टर
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के डीडीयूएम स्कूल के ठीक आगे नरवा रोड पर टर्निंग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पर जहां आगे भाजपा का झंडा लगा हुआ था वहीं कार के पीछे प्रेस का लोगो लगा हुआ था. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : Potka : प्राचार्य विकास कुमार भगत लिखित अंग्रेजी व्याकरण एलीगन्ट इंग्लिश ग्रामर व एन ओसियन ऑफ पोएट्रीज हुई प्रकाशित
बड़ा हादसा टला
घटना सोमवार की रात 8 बजे की है. तब कार नरवा की तरफ जा रही थी. इस बीच कार ने सड़क किनारे लगी साइन बोर्ड को ठोकर मार दी और वापस उल्टी दिशा में घुम गई. घटना के समय कार में चालक समेत कुल 4 लोग सवार थे. हालांकि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई है. गनिमत है कि घटना के समय कोई वाहन आगे-पीछे नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पूछताछ में पता चला कि कार पर प्रेस का कोई प्रतिनिधि नहीं था. प्रेस के नाम पर वह रौब दिखा रहा था.