फतेह लाइव, रिपोर्टर.










पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कर्त्वयहीनता के आरोप में शुक्रवार को एक एएसआई व तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिकेट की स्थापना पुलिस एवं पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने तथा भय मुक्त वातावरण, एवं नक्सलियों की गतिविधि पर रोक लगाने के लिए की गई है. इस संदर्भ में गत पांच मार्च को गालूडीह थाना अंतर्गत बाघुडिया पंचायत के केसरपुर एवं गुडाझोर के ग्रामीणों के साथ केसरपुर पिकेट के कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर के द्वारा जांचोंपरांच केसरपुर पिकेट के पुलिस, 2644 पशुपति महतो, पु०- 934 साधनपाल एवं पुलिस 2704 नारायण महतो को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं एक अन्य मामले में चार मार्च को साकची थाना अंतर्गत पीसीआर- 18 में तैनात एएसआई (स०अ०नि०) ओम प्रकाश सिंह के द्वारा टैक्सी स्टैंड के सामने जुस्को के बिजली कर्मचारी एवं आम जनता के साथ अभद्र भाषा एवं अभद्र व्यवहार करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर जांचोपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक ने उक्त स०अ०नि०- ओम प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया है.