फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बागबेड़ा थाना के दरोगा तेज प्रताप सिंह को एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को सस्पेंड कर दिया। दरोगा तेज प्रताप पर पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा था। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने कुछ दिनों पहले ही एसएसपी किशोर कौशल से मामले की लिखित शिकायत की थी जिसपर कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने एसएसपी को बताया था कि बागबेड़ा थाना के दरोगा तेज प्रताप उनसे पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए रुपयों की मांग कर रहे है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिए और डीएसपी लॅा एंड आर्डर तौकिर आलम को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच के दौरान डीएसपी ने मामले को सही पाते हुए जांच प्रतिवेदन एसएसपी को सौंपा जिसपर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में सावन के तीसरे सोमवारी पर आयोजित रूद्राभिषेक कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं खाद्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए

पासपोर्ट वैरिफिकेशन में तेजी लाने का दिया था आदेश
एसएसपी किशोर कौशल ने बीते दिनों ही पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने पासपार्ट वैरिफिकेशन का मुद्दा उठाया था। बैठक में उन्होंने पासपोर्ट वैरिफिकेशन को सुगम करने के लिए हर थाना में अलग से एक अधीकारी को नियुक्त करने का फैसला लिया था। जिसके बाद से पासपोर्ट वैरिफिकेशन को जल्द से जल्द किया जाने लगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version