फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज दोपहर जुगसलाई में जांच के दौरान पार्वती घाट के सामने पुलिस द्वारा ज़ैद नामक युवक के पिटाई के बाद वायरल हुए वीडियो पर एसएसपी कौशल किशोर ने एएसपी सुमित अग्रवाल को जांच का जिम्मा दिया था.
जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और कर्तव्यहीनता का मामला सही पाया गया जिसके बाद देर शाम एसएसपी ने जुगसलाई थाने में पदस्थापित एसआई विकास कुमार,सिपाही अनिल महतो और कश्मीर मुखी को निलंबित कर दिया.
बताते चलें कि उक्त मामले में पीड़ित युवक ज़ैद के पिता जहीरूद्दीन ने भी एसएसपी से मिलकर शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था.
इस फुटेज को पत्रकार अन्नी अमृता और प्रीतम भाटिया ने भी ट्विटर पर वायरल किया जिस पर पूर्व सांसद सह जमशेदपुर एसपी रह चुके डॉक्टर अजय कुमार ने संज्ञान लिया था. डाॅ.अजय ने मुख्यमंत्री,झारखंड पुलिस और जमशेदपुर पुलिस को ट्विटर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा था.