फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में वेंस मॉडलिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित स्टार जमशेदपुर फैशन रनवे का भव्य आयोजन शहर में फैशन, ग्लैमर और प्रतिभा का एक शानदार उत्सव बनकर सामने आया। इस मेगा फैशन शो में जमशेदपुर सहित अन्य शहरों से आए नामचीन डिज़ाइनर्स, मॉडल्स, इन्फ्लुएंसर्स और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की।

वेंस मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक वसीम आलम एवं उप निदेशक हुमा ने जानकारी दी कि फैशन रनवे में उभरते हुए एवं प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप पर आत्मविश्वास, ग्रेस और आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया। विभिन्न डिज़ाइनर्स की रचनात्मक और बेहतरीन संग्रह को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।

इस भव्य आयोजन के आयोजक चांद वर्मा एवं पी वंदना रहे, जिनकी कड़ी मेहनत, बेहतरीन प्रबन्ध और मजबूत टीमवर्क के कारण यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। कार्यक्रम में एमके गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग ने आयोजन को और अधिक सशक्त और प्रतिष्ठित बनाया। आयोजकों ने उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में साधना कुमार, आशा सिंह, आरफिन अशरफ, मोंटी एवं डॉ. मेघा रानी शामिल रहीं। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर Special Crowning का सम्मान प्रियंबरी चटर्जी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वपना चटर्जी,कविता, नीलम, मोहम्मद अली, शोभना गुप्ता, विशाल सिंह, गुरूशरण सिंह, अमृता धनजल,रूपाली कर एवं शाहरुख की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अतिथियों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के फैशन शो जमशेदपुर के युवाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करते हैं। स्टार जमशेदपुर फैशन रनवे केवल एक फैशन शो नहीं, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है, जिसने यह साबित कर दिया कि जमशेदपुर फैशन और टैलेंट के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम के श्वेता,राहुल, आकांक्षा आदि का सहयोग रहा।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version