ब्रह्मर्षि समाज ने डा. अजय को समर्थन करने का किया वादा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार के लिए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ब्रह्मर्षियों से समर्थन की अपील की.सोमवार को उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के साथ बैठक की एवं डा.अजय को भारी बहुमत से जीताने की अपील की. ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने डा. अजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग व समर्थन करने का भरोसा दिलाया. लोगों ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज हमेशा सच का साथ दिया है. डा. अजय एक ईमानदार, शिक्षित एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व है.

सभी समाज के लोग डा. अजय को जीताना चाहते है. अजय कुमार ने अपने एसपी कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार बिना किसी भेदभाव के समाज के लोगों का सदद किया था वह अपने आप में एक मिशाल है. ऐसे व्यक्ति को जीताना समाज की जिम्मेवारी है. समाज को क्या चाहिए एक शिक्षित,ईमानदार और काम करने वाला जनप्रतिनिधि, डा. अजय से बेहतर कोई नहीं हो सकता. सांसद रहते डा. अजय ने बहुत अच्छा काम किया था. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों को बताया कि सासंद चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है केवल इच्छा शक्ति होना चाहिए. इस अवसर मुख्य रुप से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उपेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी, रमन कुमार, विकास सिंह, के. के. शुक्ला, मणिशंकर,संजीव,राजेश चौधरी सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version