फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी ने रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस पर सोनारी स्थित अपने कैंप कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद लोगों के बीच मिठाइयां वितरित की. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के सदस्य जिसका 140 वर्ष पुराना इतिहास है, जिसने इस देश को आजाद करने से लेकर इस देश के नवनिर्माण मे अपना योगदान दिया और आजाद भारत की एकता और अखंडता को कायम रखने में भी अपने नेताओं की बलिदानी दी.

तिवारी ने कहा कांग्रेस की पहचान ही संघर्ष और आंदोलन है. आज हर भारतीय को उज्जवल भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करना हम सभी कांग्रेस जनों का कर्तव्य बनता है. इन 140 वर्षों में त्याग, दूर दृष्टि और अटूट संकल्पो की गाथा का स्मरण करने का दिन है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version