फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्र में चेकनाका बनाये गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार 12 अंतर्राज्यीय एवं 6 अंतर्जिला प्रवेश मार्ग एवं जमशेदपुर शहर में चिन्हित स्थानों पर कुल 21 चेकनाका स्थापित कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा. चेकनाका से गुजरने वाले वाहनों/व्यक्तियों की जांच कर चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए निरंतर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से  जिला स्तर पर सभी चेकनाकों की मॉनिटरिंग हो रही है. परेशानी से बचने के लिए आमजन नगद या कोई अन्य कीमती वस्तु से संबंधित वैध दस्तावेज के साथ आवागमन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 5 मई को 1887 मतदान केन्द्रों पर 18.6 लाख मतदाता करेंगे मतदान

इन जगहों पर लगा है अंतर्राज्जीय चेकपोस्ट

पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिला अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड के बेंद, चाकुलिया प्रखंड के शिशाखुन (शांतिनगर), बहरागोड़ा प्रखंड के दारिसोल, घाटशिला प्रखंड के चेईंगजोड़ा में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के केशरपुर पिकेट, बोड़ाम प्रखंड के बड़ा सुसनी, पटमदा प्रखंड के कटिंग, ओड़िशा के मयूरभंज जिला के तहत बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला, गुड़ाबांदा प्रखंड के तेतूलडांगा, गुड़ाबांदा प्रखंड के मुचरीशोल, डुमरिया प्रखंड के भीतरआमदा, पोटका प्रखंड के तिरिंग- रसुनचोपा में चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भीषण गर्मी के मद्देनजर KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

इन जगहों पर लगा है अंतर्जिला चेकपोस्ट

सरायकेला सीमा से सटे पोटका प्रखंड के हाता- राजनगर, जमशेदपुर सदर प्रखंड के रंगगेट, जुगसलाई, बिष्टुपुर-आदित्यपुर, पारडीह, आजादनगर थाना के बोसनगर-कपाली कमारगोड़ा, सोनारी थाना में सोनारी-दोमुहानी ब्रिज के पास तथा शहर के अंदर सीतारामडेरा में मानगो नया पुलिया के पहले बस स्टैंड की तरफ, बर्मामाइंस में रेलवे, ओवरब्रिज से उतरने/चढ़ने से पहले गोलचक्कर के पास, गोविंदपुर में अन्ना चौक के पास चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version