फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

महान गौरवमय भारतवर्ष के 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पे सोनारी थाना प्रांगण में थाना प्रभारी विष्णु रावत के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया. इस अवसर पर सोनारी थाना क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारी गण एवं सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के साथ समिति के तमाम सदस्य उपस्थित रहे. सोनारी थाने में ध्वजारोहण के उपरांत सोनारी थाना क्षेत्र के तीन टीओपी निर्मल नगर टिल्लू भट्टा, भागवत मोहल्ला और सोनारी थाना क्षेत्र के एंटी करप्शन ब्यूरो की प्रांगण में भी पुलिस उप अधीक्षक विजय महतो एवं विष्णु रावत के मार्गदर्शन पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ. सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी प्रशासनिक अधिकारी, शांति समिति के सभी सदस्य तथा आए हुए तमाम बस्ती वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी से सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाने को कहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version