जमशेदपुर।

टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुली स्टील एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों में शनिवार उस समय दहशत का माहौल कायम हो गया. जब ट्रेन के D-9 कोच के चक्के से अचानक धुआं निकलने लगा. रेल प्रबंधन को जानकारी मिलते ही खाटकुरा स्टेशन के पास ट्रेन को रोककर जांच पड़ताल शुरू की गई.

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज भी सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन से स्टील ट्रेन हावड़ा के लिए 6:10 पर खुली. खाट कुरा स्टेशन पार करते ही यात्रियों ने ट्रेन के चक्के से धुआं निकलता देखा और इसकी जानकारी रेल प्रबंधन को दी.

आनन-फानन में ट्रेन को खाटकुरा स्टेशन में रोका गया और जांच पड़ताल की गई, हालांकि ट्रेन को जांच पड़ताल करने के बाद झाड़ग्राम तक ले जाया गया और फिर ट्रेन को रोककर जांच पड़ताल शुरू की गई. इधर इस घटना से यात्रियों में दहशत कायम हो गई. जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को हावड़ा अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version