फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीएच एरिया ईस्ट स्थित प्ले स्कूल ‘स्टेप बाय स्टेप विथ डॉली आंटी’ ने अपना नाम बदलकर ‘लर्न विद डॉली आंटी’ कर लिया है. यह निर्णय स्कूल की पहचान को उसके मूल्यों और दृष्टिकोण के साथ बेहतर ढंग से जोड़ने के उद्देश्य से लिया गया है. नाम परिवर्तन के पीछे स्कूल का उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए एक आधुनिक शैक्षिक माहौल प्रदान करना है.
स्कूल की प्रिंसिपल, डॉली उपाध्याय, ने कहा, “नया नाम स्कूल की शिक्षा में समग्र विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. स्कूल का पाठ्यक्रम और सुविधाओं सहित सभी संचालनात्मक पहलू पूर्ववत रहेंगे, जिससे छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों के लिए यह बदलाव सहज रहेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस बदलाव में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. नया नाम अब से प्रभावी हो गया है और स्कूल के सभी आधिकारिक संचार माध्यमों और दस्तावेज़ों में अपडेट कर दिया गया है.” लर्न विद डॉली आंटी’ नाम के साथ स्कूल अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर नए जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है.