फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुबोधश्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए.

बैठक में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंडलों में बुथ संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये. निर्णय लिया गया की आगामी 17 जून को बारीडीह विधानसभा कार्यालय परिसर में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भवन प्रभारियों की बैठक होगी,जिसमें सभी की भूमिका तय की जाएगी.

विधायक सरयू राय ने सभी मंडलों के प्रभारियों को संबंधित मंडलों के भवन प्रभारी से संपर्क स्थापित कर बूथों की संरचना को मजबूत बनाने का निर्देश दिया.

बैठक में भाजमो महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, चन्द्रशेखर राव, राजेश कुमार, विकास गुप्ता, शेषनाथ पाठक, दिनेश्वर कुमार, अमित शर्मा, मंजू सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, सुधीर सिंह इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version