फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गालूडीह स्थित पुतरू गांव पहुंचकर हत्याकांड के शिकार स्व तारापद महतो की पत्नी उप-मुखिया आशारानी महतो तथा अन्य शोकाकुल परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इसके पूर्व सुदेश महतो खड़िया कॉलोनी स्थित घटनास्थल भी पहुंचे, जहां उन्होंने मौके का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि “दिनदहाड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान में घुसकर एक निर्दोष नागरिक की गोली मारकर हत्या कर देना राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. यह घटना बताती है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो चुका है. तारापद महतो एक मेहनतकश और सामान्य नागरिक थे, जो ईमानदारी से अपना जीवनयापन कर रहे थे. उनकी हत्या न केवल एक परिवार की क्षति है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है.

उन्होंने कहा कि पुलिस–प्रशासन को तारापद महतो की जान पर खतरे की जानकारी दी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, नंदू पटेल, केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, दुर्गा महतो, रामदेव हेंब्रम, सुखराम हेंब्रम, राजू कर्मकार सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version