मानगो थाना क्षेत्र के पंजाबी लाइन इलाके की घटना, पुलिस कर रही जांच
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पंजाबी लाइन में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां 41 वर्षीय अमृत पाल सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव और अवसाद (डिप्रेशन) में चल रहे थे.
हरदयाल सिंह मृतक के चाचा ने बताया कि अमृत पाल सिंह का पारिवारिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने दो शादियां की थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही पत्नियों ने किसी न किसी कारणवश उनसे रिश्ता तोड़ दिया और अलग हो गईं. इसके बाद वे अपनी वृद्ध मां के साथ पंजाबी लाइन स्थित घर में रह रहे थे. परिवार के टूटने और अकेलेपन ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया था.
इसी वर्ष फरवरी माह में उनकी मां का भी निधन हो गया था. मां के देहांत के बाद से ही वे पूरी तरह टूट चुके थे और डिप्रेशन में रहने लगे थे. धीरे-धीरे उन्होंने शराब पीने की आदत भी अपना ली थी. आसपास के लोगों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अंदर से बेहद परेशान और मानसिक रूप से अस्थिर नजर आते थे.
गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे, बेटा जब नाश्ता के लिए पूछने गिया शराब पी रहा था और बोला कि कुछ देर के बाद नाश्ता करेंगे. फिर घर के दरवाजे बंद कर लिया, लंबे समय तक बंद रहे. जब उन्होंने झांककर देखा तो अंदर का नजारा भयावह था. मानगो थाना शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
