स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर शुरू हुई पहल, गर्मी भर जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त शुद्ध पानी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र में भीषण गर्मी और जल संकट के बीच पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए निःशुल्क शुद्ध पेयजल सेवा की शुरुआत की है. इस पहल के तहत दो निजी पानी टैंकरों के माध्यम से बागबेड़ा के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जल वितरण किया जा रहा है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur Murder : उलीडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम
इस सेवा का शुभारंभ शांतिनिकेतन स्कूल के पास और रामनगर हनुमान मंदिर के समीप धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार नारियल फोड़कर, अगरबत्ती दिखाकर और मंत्रोच्चारण के बीच किया गया. स्थानीय लोग कतार में लगकर जार, बाल्टी और अन्य बर्तनों में पानी भरते नजर आए.
जनप्रतिनिधियों ने राजकुमार सिंह की पहल को सराहा
इस जनसेवा भावना के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. सभी ने इस पहल को गर्मी में जल संकट से त्रस्त लोगों के लिए वरदान बताया.
गर्मी भर चलेगी सेवा, मिलेगी विशेष अवसरों पर भी सुविधा
राजकुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के पूरे मौसम तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी. श्राद्ध भोज, ब्रह्मभोज और विवाह समारोह में भी शुद्ध पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
बड़े-छोटे टैंकर से क्षेत्रवार जल आपूर्ति
जहाँ बड़े वाहन पहुंच सकते हैं, वहाँ बड़े टैंकर भेजे जाएंगे और संकरी गलियों में छोटे टैंकर से जल वितरण किया जाएगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जरूरतमंद इलाकों की पहचान कर फिक्स्ड पॉइंट चिन्हित करें, ताकि हर किसी तक पानी पहुंचाया जा सके.
विशेष स्थानों पर भी जल वितरण
पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जानकारी दी कि पेयजल वितरण बागबेड़ा के अलावे मनीफीट सामुदायिक भवन के श्राद्ध घर, गदड़ा के शादी घर, और हर हर गुड्डू पानी टंकी के पास भी किया गया है.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ती शामिल रहे:
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, जितेंद्र सिंहा, सीमा पांडे, शैल देवी, अरविंद पांडे, भवनाथ सिंह, अशोक ठाकुर, अविनाश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.