फतेह लाइव, रिपोर्टर
15 मार्च को सुरभि द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी होली के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 25वीं बार आयोजित हो रहा है, जो एक शानदार सांस्कृतिक अवसर है. इस आयोजन में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य से कई प्रसिद्ध हास्य कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसी से लोटपोट करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में दो दुकानदार आपस में भिड़े
इस सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम साकची स्थित रविंद्र भवन में होगा, जहां कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से देश और समाज की स्थिति पर प्रकाश डालेंगे. यह आयोजन एक अद्भुत मंच प्रदान करेगा, जहां हास्य कवि अपने अद्भुत अंदाज में समाज को एक सकारात्मक संदेश देंगे.