फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बगान एरिया में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय हरिशंकर यादव (40) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पत्नी सोनी यादव ने इस संबंध में सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात कमलेश कुमार यादव के साथ संपत्ति को लेकर विवाद हो गया था. झड़प के दौरान विजय अचानक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सोनी यादव ने अपने बयान में कहा कि कमलेश से काफी समय से संपत्ति विवाद चल रहा था और मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. उन्होंने आशंका जताई है कि विवाद के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे विजय की मौत हो गई.
सोनी ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच की जाए और शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके. इधर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


