फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सिखों के पांचवे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहेब में नतमस्तक हुए. अपने चुनावी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर सिखों को गौरान्वित किया है. जिस तरह सीखी स्वरुप में प्रधानमंत्री यहां आये और देश की उन्नति की कामना की. वह देखने लायक है. सिख समाज के प्रति उनकी आस्था यहीं झलकी जब उन्होंने यहां लंगर की सेवा की. प्रधानमंत्री मोदी का सिख समाज के प्रति आदर और सेवा भाव उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो उनका विरोध कर रहे हैं.
यह बातें झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू ने कही. गुरदीप पप्पू की बातों का समर्थन करते हुए जसबीर सिंह सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री पटना साहेब में जिस प्रकार पहुंचे हैं वह काबिले तारीफ है. वहां उन्होंने सिर्फ आस्था पर ही जोर दिया. किसी प्रकार के राजनीतिक बातें नहीं की. ऐसे में जमशेदपुर में धार्मिक संस्था के सिख नेता जिस प्रकार राजनीतिक कर रहे हैं और भाजपा का विरोध कर रहे हैं वह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
जमशेदपुर में सिख समाज के अंदर जो राजनीति हो रही है वह समाज को नुकसान पहुंचाने वाली है. केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए सिख नेता राजनीति कर रहे हैं. भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो की जीत के बाद कहीं के नहीं रहेंगे. इन बातों का समाजसेवी दलजीत ने भी भी समर्थन किया. सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा सिख समाज ऋणी रहेगा. वह उनकी भावनाओं का कर्ज कभी नहीं उतार सकते.