रुमाला साहेब को लेकर भी मिला सुझाव
जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह की अगुवाई में सीजीपीसी के 55 सदस्य का जत्था तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा. इस अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के सिंह साहिबान जत्थेदार बलदेव सिंह, जत्थेदार दिलीप सिंह, जत्थेदार सुखदेव सिंह, जत्थेदार परशुराम सिंह, जत्थेदार रोशन सिंह को झारखंड के सिखों की ओर से शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर सिंह साहिबानों से मार्गदर्शन लिया. साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिंह साहिबानों के समक्ष रुमाला साहब से संबंधित मार्गदर्शन मांगा गया. कमेटी का कहना था कि परिवार खुशी में गम में गुरु महाराज को रुमाला साहब भेंट करते हैं और सिख परिवारों को करना भी चाहिए.
परंतु रुमाला साहब गुरुद्वारा साहिब में अत्यधिक हो गए हैं. इस संबंध में पांचों सिंह साहिबान ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जो भी सिख परिवार गुरु महाराज को रुमला साहिब देना चाहता है तो वह गुरुद्वारा कमेटी को रुमाल साहब की रकम गुरुद्वारा दें, ताकि गुरुद्वारा कमेटी संबंधित परिवार को रुमाला साहिब भेंट करें और इससे जो आमदनी गुरुद्वारा कमेटी की होगी. उसे संबंधित गुरुद्वारा कमेटी समाज में गरीब जरूरत परिवार को मदद करें. इसके अलावा जत्थेदार बलदेव सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बनाई गई रहत मर्यादा के अनुसार कमेटियों को काम करने का अनुरोध किया.
इस बैठक में भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह तोते, निशान सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, जगजीत सिंह गांधी, चंचल सिंह, परविंदर सिंह सोहल, गुरुचरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह काले, सुरजीत सिंह चीते, जयमल सिंह, सत्येंद्र सिंह रोमी, जगदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह गांधी, हरदीप सिंह छनिया, लाडी सिंह गांधी, रविंदर सिंह, रणजीत सिंह मथारू, हरविंदर सिंह, जसवंत जस्सू, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, स्वर्ण कौर, जसविंदर कौर, सुरेंद्र कौर आदि कई लोग शामिल थे.