फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सीतारामडेरा में टकलू लोहार की हत्या के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को परिजन के साथ बस्तीवासी कार्रवाई की मांग को लेकर घटनास्थल पर शव के साथ जुटे. इसकी सूचना के बाद थाना प्रभारी भूषण कुमार दलबल के साथ पहुंचे, जिन्होंने घण्टो वार्ता के बाद परिजनों को आश्वस्त किया कि हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. वही पत्नी सोनी लोहार ने बताया कि उसकी दो पत्निया है. बड़ी पत्नी जीतू लोहार और छोटी वह खुद है जिनसे 6 बच्चे हैं. सोनी ने बताया कि 5 दिन पूर्व ही उसकी हत्या हो जाती. अगर वह खुद सामने नहीं आ जाती. उसका कहना है कि उसका पति का पांच लोगों के साथ दुश्मनी थी, जिसमें बबन राय, दुर्गज राय और अन्य तीन लोग है जिनके द्वारा कई दिनों से रेकी की जा रही थी.

5 दिन पूर्व पति जब घर पहुंचा उसी समय बाइक में सवार चार लोग अचानक सामने आ गए और पिस्तौल निकालने का प्रयास किया जिसे भांपते हुए टकलू लोहार वापस भागा. वही सोनी उन लोगों का पीछा करने लगी, जिस वजह से उस दिन उसकी हत्या नहीं हो पाई. कल शाम में वह खाना खाकर गैरेज में गाड़ी बनवा रहा था. उसने आरोप लगाया कि जानबूझकर उसकी कार का चक्का को पंचर किया गया था. यही वजह थी कि वह गाड़ी का पास खड़ा था. तभी दो अपराधी बाइक से आये और गोली मार कर फरार हो गए. दोनों पत्नियों ने पुलिस से मांग की है कि मुख्य आरोपी बबन राय है. उसे गिरफ्तार किए जाने से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. फिलहाल पुलिस ने दो दिनों की मोहलत मांगने के बाद परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए. वही प्रभारी भूषण कुमार ने कहा कि उनकी मांग जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version