फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स में अप्रेंटिस की बहाली का इंतजार अब खत्म हुआ. वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह के लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स में अप्रेंटिस की बहाली प्रक्रिया आज शुरू हो गई. इस बहाली को लेकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बीच एक समझौता हुआ था, जो कि 2700 अस्थाई कर्मियों को स्थायी करने के दौरान हुआ था. इस समझौते के तहत, अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अवसर है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : एमटीएमएच ने 50 वर्षों की करुणामयी कैंसर चिकित्सा सेवा का जश्न मनाया

इस कदम को कर्मचारियों और यूनियन के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह बहाली उनके लगातार संघर्ष का परिणाम है. गुरमीत सिंह और आरके सिंह के नेतृत्व में यूनियन ने कई माह तक इस मुद्दे को उठाया और प्रबंधन के साथ लगातार संवाद किया. अब इस बहाली से टाटा मोटर्स में कामकाजी अवसरों का विस्तार होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version