फतेह लाइव,रिपोर्टर.


जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पहल पर शनिवार को आदर्श मंडप – 2 में गंगा जमुना तहजीब के मिसाइल को पेश करते हुए दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया . जिसमें भारी संख्या में लोग शिरकत किये.
खास तौर पर आईआर हेड शौमिक रॉय , यूनियन के महामंत्री आर के सिंह , अध्यक्ष गुरमीत सिंह , सभी आफिस बेयरर , कमेटी मेंबर समेत आर के सिंह फैंस क्लब के सदस्य शामिल हुये.
अयोजन में मुख्य रूप से अली रजा, मनोवर हुसैन, इमरान खान, रियाज अहमद, महमूद आलम, असलम खान, मोहम्मद शिबू आदि का सराहनीय योगदान रहा