फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं तथा तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर ईआर हेड सौमिक रॉय, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा समेत तमाम यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम देशवासी अपने वीर शहीदों के कुर्बानियों को याद कर गौरवान्वित महसूस करते हैं, परंतु इस आजादी की रक्षा के लिए हम-सब भी ऐसा कुछ करें ताकि आने वाली पीढ़ी हम पर गर्व करें। आगे से हम सब देश और समाज के खातिर साकारात्मक संकल्प के साथ स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस मनाएं। ताकि हम मिलकर सुंदर भारत की परिकल्पना को साकार कर सकें। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version