फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर में टाटा स्टील और ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन नेताओं द्वारा प्रबंधन पर बनाए गए दबाव के बाद प्रबंधन ने 20 फीसदी बोनस देने का फैसला लिया गया है। टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद इसका एलान किया. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ सोमवार सुबह 11 बजे एमडी ऑफिस में सालाना बोनस को लेकर यूनियन के साथ वार्ता हुई. इसके बाद इसकी घोषणा की गई. बताया गया है कि बोनस की राशि 11 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी। समझौते के मुताबिक, इस बार 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. जमशेदपुर के टाटा स्टील और ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों को 186.51 करोड़ रुपए बोनस मिलेंगे. एक कर्मचारी को औसतन 1,59,738 रुपए बोनस मिलेगा. फुल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को न्यूनतम 42,561 रुपए बोनस मिलेगा. वहीं, एक्चुअल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 1,21,718 रुपए बोनस मिलेंगे. ओल्ड सीरिज के कर्मचारियों को अधिकतम 4,61,019 रुपए बोनस मिलेगा।