फतेह लाइव, रिपोर्टर










टाटा समूह अंतर्गत संचालित टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा लगातार उपभोक्ता न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने शहरवासियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की है. शिकायत में कहा गया कि टाटा स्टील द्वारा संचालित संस्था टाटा स्टील अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (TSUISL) पिछले 15 वर्षों से उपभोक्ता आयोग द्वारा पानी की आपूर्ति संबंधी आदेशों का उल्लंघन कर उपभोक्ताओं से अनुचित बिल वसूल रही है. उपभोक्ता आयोग के आदेशों की अवमानना और शहरवासियों को पानी की आपूर्ति ना होने के कारण पीड़ितों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है. इसके अलावा, 07/08/2024 और 28/01/2025 के आयोग के आदेशों के बावजूद टाटा स्टील समूह द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में चाइल्डलाइन, सीडब्लूसी, ऑब्जर्वेशन होम और वन स्टॉप सेंटर से संबंधित समीक्षा बैठक
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रशासन से की कार्रवाई की अपील
शिकायत के बाद आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला कार्यकारिणी सदस्य वि. प्रभू, जिला सचिव शम्भू जयसवाल और जिला सदस्य कृष्णा कुमार की उपस्थिति में एक और आवेदन अनुमंडल अधिकारी शताब्दी मजूमदार को सौंपा गया. आवेदन में यह सूचित किया गया कि टाटा स्टील समूह लगातार उपभोक्ता आयोग के आदेशों की अवमानना कर रहा है, जिससे पीड़ित ग्राहक न्याय से वंचित हो रहे हैं. शिकायत पत्र के बाद अनुमंडल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे उपभोक्ता आयोग के आदेशों को पालन करवाने की दिशा में तत्काल कार्रवाई करेंगी.