फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

         

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में शिक्षक दिवस का उत्सव आरंभ किया गया। इस अवसर पर सचिव गौरव बचन,
शिक्षाविद् दिलीप मंगराज, प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर और सभी सम्मानित व्याख्यातागण उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का अभिनंदन उन्हें तिलक लगा कर और पुष्प अर्पित कर किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सचिव गौरव बचन ने कहा कि एक सच्चा शिक्षार्थी अपने सीखने के सामर्थ्य को बढ़ाता है।

मुख्य अतिथि दिलीप मंगराज जी ने कहा कि आज के शिक्षकों को अपने दायित्व का भान होना चाहिए और सतत सीखने के लिए आतुर रहना चाहिए।

प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि शिक्षक दिवस सिर्फ एक आयोजन भर नहीं होकर चिंतन और मनन करने वाला दिवस होना चाहिए ताकि शिक्षक समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझ सकें ।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन और शिक्षक दिवस पर वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। सभी व्याख्यातागणों के लिए गेम का आयोजन भी किया गया था। इस कार्यक्रम में सभी व्याख्यातागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा और लिलिमा भगत ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दीपिका पेरियार ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version