फतेह लाइव, रिपोर्टर।


बारिश के मौसम में जगह जगह सांप निकल रहे हैं. मंगलवार को भी एक ऐनाकोंडा (अजगर) देखा गया. यह अजगर सुबह 7.30 बजे टेल्को स्थित चिन्मया स्कूल परिसर में मिला, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. लोगों की भीड़ अजगर देखने उमड़ गई. इसके बाद टाटा मोटर्स की रिस्कयू टीम और अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए आम आदमी पार्टी के नेता सुरजीत सिंह और उनके दोस्त सनोज ने करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद अजगर को कब्जे में किया.
15 किलो का था अजगर
अजगर आठ फीट का था, जिसका वजन करीब 15 किलो था. उसे बोरे में बंद कर रिस्कयू टीम अपने साथ ले गई.
बॉउंड्री वॉल में चढ़ा था अजगर
अजगर सांप स्कूल की बाउंड्री वॉल में चढ़ा था. जब लोगों की भीड़ जुटी तो अजगर कैंपस के अंदर झाड़ियों में चला गया. इसके बाद रिस्कयू टीम के आने पर बड़ी मशक्क्त के बाद झाड़ियों को तोड़कर उसे पकड़ा गया. इस दौरान अजगर फन भी मार रहा था, लेकिन टीम ने सुरजीत और सनोज की मदद से जान पे खेलकर उसे कब्जे में कर लिया और बोरे में डाल दिया.