फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टेल्को चित्रगुप्त समिति की बैठक टेल्को कालोनी में बुधवार को संजय कुमार दास की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन विस्तार से लेकर उसकी मजबूति पर रणनीति बनाई गई। टेल्को के हरेक क्षेत्र में बैठक कर वहां समाज के लोगों को सशक्त व जागरूक करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजय कुमार दास ने कहा कि समाज के हरेक व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें संगठन में जोड़ने का प्रयास होगा।

समिति की पहली प्राथमिकता जरूरतमंद व समाज के लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहना है। अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि अगली बैठक टेल्को कालोनी में ही 22 दिसंबर को होगी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। वहीं सर्वसम्मति से तय हुआ कि नए साल 2्र025 में टेल्को चित्रगुप्त समिति की वार्षिक वनभोज होगी जिसमें समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

आज की बैठक में एसके दास, अरविंद श्रीवास्तव, संजय कुमार, संजय श्रीवास्तव, जेके श्रीवास्तव, चंद्रेश्वर प्रसाद, दिनेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version