बस्ती वासियों ने कहा क्लीनिक में बिजली नहीं होने के कारण होती थी कठिनाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत महानंद बस्ती में स्वास्थ्य चिकित्सा कल्याण विभाग द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली की सुविधा नहीं थी। इससे यहां मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं युवा समाजसेवी करनदीप सिंह को बस्ती वासियों ने दो हफ्ते पहले सूचना दी थी की अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए उन्होंने बिजली विभाग से बात कर जल्द से जल्द कनेक्शन दिलवाने की मांग की थी। जो आज विभाग के द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली उपलब्ध करा दी गई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टेल्को में श्री दीनबंधु शिव मंदिर में कंपनी के पानी से हुआ जलमग्न, आजसू ने प्रबंधन से समाधान करने की मांग की

वहीं मोहल्ला क्लीनिक के एलटी हर्षराज सिंह ने बताया की अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली, पानी की समस्या थी, जो बिजली की सुविधा तो उपलब्ध हो गई है पर उन्होंने पानी कनेक्शन की भी मांग की है। इस मौके पर डॉ रंभा सिंह, डॉ ऋचा वर्षा, एएनएम रेशमा कुमारी, मुन्ना देवी, सुशीला देवी, राधिका देवी, रीता महानंद, लक्ष्मण दास, शंभू सिंह भी उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version