फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर रोड नंबर-2 में रहने वाले मोहम्मद हलीम खान उर्फ राजू के घर में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए और बक्सा तोड़कर उसमें रखे लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने और करीब बीस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात चोर घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।

घर में रखे बक्से को तोड़कर उन्होंने उसमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार तड़के जब गृहस्वामी मोहम्मद हलीम की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर के सामने लाइन किनारे टूटी पेटी पड़ी हुई है और कई सामान बिखरे पड़े हैं। पेटी खोलने पर पता चला कि उसमें रखे सभी गहने और नकदी गायब हैं।

मोहम्मद हलीम के बेटे मोहम्मद तौसिफ ने बताया कि चोरी गए गहने और नकदी उनकी दादी व परिवार के अन्य सदस्यों के थे। पिता की कई वर्षों की जमा पूंजी भी उसी में थी। घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मद हलीम ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और पड़ोसियों को दी।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version