फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र से 100 मीटर की दूरी पर स्थित घर पर चोरों ने बंद घर को अपनी निशाना बनाया। चोरों ने शनिवार शाम एम मेरी के घर पर उस वक्त चोरी की जब एम मेरी अपने परिवार संग चर्च गई थी। रात 11 बजे जब वह घर पहुंची तो पाया कि घर में मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में एम मेरी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार एम मेरी के घर से 10 हजार नकद, एक सोने की चेन, कान की बाली और चांदी की पायल की चोरी की गी है। चोरी हुए सामानों की कुल कीमत 1.30 लाख बताई गई है। मालूम हो कि बीती रात बागबेड़ा थाना के पास हनुमान मंदिर से दानपेटी को तोड़ दिया था।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version