फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर और उससे आसपास सटे सुदूर गांव में युवा समाजसेवी रवि जायसवाल के हाथ गरीबों के लिए लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में अपनी सेवा भावना को कर्म मानते हुए उन्होंने एक नन्ही बच्ची को इलाज करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई. दरअसल, चाईबासा के मेरी टोला की रहने वाली छह साल की कृतिका खलखो को बचपन से लीवर की गंभीर बीमारी थी. चाईबासा में उच्च स्तरीय इलाज एवं जांच की सुविधा नहीं मिल सकने के कारण स्थानीय डॉक्टर से ही उसका इलाज चल रहा था.

पिछले कुछ दिनों से मासूम कृतिका की तबियत बहुत बिगड़ रही थी, जिसके कारण उसने भोजन खाना भी छोड़ दिया था. बच्ची को तत्काल बड़े अस्पताल भेजना जरुरी हो गया था. घरवाले आर्थिक रूप से अक्षम नहीं थे, कि वह अपनी नन्हीं जान को अच्छी जगह इलाज के लिए ले जा सकें. इसकी खबर जमशेदपुर के चर्चित युवा समाजसेवी रवि जायसवाल को हुई तो उन्होंने बिना देर किये आर्थिक रूप से परिजनों को सहयोग करते हुए बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजवाया.

बच्ची के परिजनों ने इसके लिए समाजसेवी का आभार जताया है. इस कार्य में नेहा निषाद का भी सहयोग रहा, जिसकी बदौलत रवि जयसवाल तक मदद की आवाज पहुंची और उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सहयोग किया. आगे भी और सहयोग का आश्वासन दिया. रवि जयसवाल ने कहा कि उन्हें ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करके बहुत सुकून मिलता है. उन्होंने कहा कि वह यह कार्य आगे भी जारी रखेंगे, ताकि कोई भी जरूतमंद खुद को असहाय महसूस न करे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version