2024 अलविदा और नए साल 2025 का स्वागत होगा गुरु की गोद में, हर साल की तरह पुष्पवर्षा होगी आकर्षण का केंद्र, तैयारी अंतिम चरण में

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर की संगत खासकर युवा पीढ़ी को पश्चिमी सभ्यता से दूर रखने के उद्देश्य से साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरु नानक सेवा दल द्वारा 30 व 31 दिसंबर को आयोजित होने वाले महान कीर्तन समागम की तैयारियां इस साल भी अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में जोर शोर से चल रही हैं. इस साल समागम का 25वां साल होगा. वहीं, जमशेदपुर की संगत को निहाल करने के लिए श्री दरबार साहेब, अमृतसर के कथावाचक सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह जी दूसरी बार समागम में पहुंच रहे हैं, जिसे लेकर संगत में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. इसके अलावा भाई गुरकिरत सिंह जी हजूरी कीर्तनी जत्था श्री दरबार साहेब अमृतसर और भाई साहेब भाई कमलजीत सिंह हजूरी कीर्तनी जत्था श्री दरबार साहेब अमृतसर भी समागम में चार चांद लगायेंगे. मसलन संगत को गुरवाणी कीर्तन से निहाल करेंगे. इस समागम में साकची गुरुद्वारा के हजूरी कीर्तनी भाई संदीप सिंह जवद्दी एवं उभरते रागी गुरदीप सिंह निक्कू भी संगत को गुरु जस से जोड़ेंगे.

शोभा यात्रा के साथ होगा कीर्तन दरबार का आगाज

इस बाबत शनिवार को साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरु नानक सेवा दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 30 दिसंबर दिन के 10 बजे शोभा यात्रा के साथ कीर्तन दरबार का आगाज होगा. उन्होंने संगत को शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील भी की.

दोनों दिन बंटेगा गुरु का अटूट लंगर

प्रधान मंटू ने बताया कि 30 व 31 दिसंबर दो दिन चार दीवान सुबह और शाम सजेंगे. दोनों दिन दोपहर में संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर तैयार किया जाएगा, जो कि गुरुद्वारा साहेब के लंगर हॉल में वितरित किया जाएगा. इसके अलावा शाम के दीवान में भी खाद्य पदार्थों के विभिन्न स्टॉल संगत के लिए कई संस्थाएं लगा रही हैं. उन्होंने इसके लिए उन संस्थाओं खासकर साकची गुरुद्वारा कमेटी का सहयोग के लिए आभार जताया.

31 दिसंबर की रात होगी आकर्षक पुष्पवर्षा

मंटू ने बताया कि 31 दिसंबर की रात का समागम हर साल की तरह खास होगा. इस दौरान नए साल में वाहेगुरु का सिमरन करते हुए संगत नए साल में प्रवेश करेगी. वहीं, श्री गुरुग्रंथ साहेब पर पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र होगी. मंटू ने आने वाली संगत खासकर युवाओं से यह अपील की है कि वह आतिशबाजी से परहेज करेंगे. मालूम हो कि इस समागम को लेकर हरविंदर सिंह मंटू यह बड़ी घोषणा कर चुके हैं कि अगले साल से यह कार्यक्रम की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के हाथ होगी.

प्रेस कांफ्रेंस में ये थे उपस्थित

प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, हरदयाल सिंह, महासचिव श्याम सिंह भाटिया, सतबीर सिंह गोलडू, महेंद्र सिंह, अजीत सिंह गंभीर, महेंद्र सिंह पहलवान, नरेन्द्र सिंह निंदी, सुखविंदर सिंह (सोनारी), दलबीर सिंह, जितेंद्र सिंह शालू, सुखविंदर सिंह साब्बी, वजीर सिंह, अमरीक सिंह मीका, रजवंत सिंह राणा, प्रीतपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, तरणप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, प्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह आदि.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version