फतेह लाइव (रिपोर्टर), जमशेदपुर।

गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में मजदूर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच की एक बैठक मंच के सभापति राकेश्वर पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में शामिल सभी मजदूर नेताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी, किसान विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के कारण हमारे देश की एवं आम जनता की स्थिति चिंता जनक एवं गंभीर हो गई है. इसके विरोध में आज इन विनाश कारी नीतियों से देश और जनता को बचाने के लिये वैकलपिक नीतियों की मांगो के संबंध में संयुक्त प्रचार और कार्यवाही की रूप रेखा तय की गई.
इस संबंध में आगामी दो जुलाई को टिनप्लेट यूनियन में एक जन सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद् करने, एम एस पी की गारंटी, निजीकरन पर रोक, मजदूर वर्ग को कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा सुनश्चित् करने, सामान काम के लिये सामान वेतन, ठेकाकरण का विरोध, एवं और कई मुद्दे शामिल हैं.

सभा में ये थे उपस्थित
इस सभा में रकेश्वर् पाण्डे, अंबुज कुमार ठाकुर, विश्वजीत देब, संजीव श्रीवास्तव, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, गुप्तेश्वर् सिंह, संजय कुमार, एस के उपाध्याय, हीरा अर्कने, सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव, वकील खान, साइ बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार एवं भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version