फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि पूर्वी की जनता का निर्णय स्वीकार है. दरअसल लोकतंत्र में जनता ही मालिक है. जमशेदपुर की जनता ने अपने भले बुरे का ध्यान रखते हुए जो निर्णय लिया है वह शिरोधार्य है. भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास को मेरी शुभकामनाएं है. उन्होंने कहा कि कहां कमी रह गई है इसकी गहन समीक्षा की जाएगी उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. डा. अजय ने कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार जमशेदपुर की जनता के लिए काम करता रहूंगा.
इसे भी पढ़ें : Indian Railway : चलती ट्रेन में TTE बने ‘भगवान’, CPR देकर बचाई बुजुर्ग यात्री की जान
यह अच्छी बात है कि प्रदेश की जनता ने इंडिया गठबंधन सरकार के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है और हेमंत सरकार को आगे काम करने का मौका प्रदान किया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सरकार आने वाले दिनों में आम लोगों, महिलाओं एवं युवा वर्ग के बेहतरी के लिए कार्य करेगी और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी. डा. अजय ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करुंगा. एक बार पुनः जमशेदपुर की जनता सहित सभी कार्यकर्ताओं एवं मीडिया साथियों के साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से वैसे तमाम लोगों का जिन्होंने इस चुनाव के दौरान सहयोग किया उनका बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद.