फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन परिसर में दो माह पूर्व उद्घाटन हुए पार्क को बीते दिन क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद अधिवक्ताओं काआक्रोश फूड पड़ा. अधिवक्ताओं का कहना था कि बार एसोसिएशन को बिना जानकारी दिए छुट्टी के दिन इसे तोड़ दिया गया. उनका कहना है कि दो माह पूर्व विधायक सरयू राय के निधि से लगभग 15 लख की लागत से यह पार्क बनाया गया था, जहां आने वाले क्लाइंट के साथ अधिवक्ता भी वहां बैठते थे, लेकिन स्थल पर ई-कोर्ट काउंटर बनाने के नाम पर इसे तोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आदित्यपुर में अपराधियों ने की फायरिंग, नाबालिग के बाएं हाथ में लगी गोली

खाली स्थान पर बनाया जा सकता है रिकॉर्ड काउंटर

यह सरासर अधिवक्ताओं के अधिकार से अन्याय किया जा रहा है जिसे हरगीज होने नहीं देंगे. वहीं अधिवक्ताओं की मांग पर जिला जज घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. अधिवक्ताओं का  कहना था कि न्यायालय परिसर में खाली स्थल है जहां पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही गई थी जो आज तक पूरी नहीं हुई और वही बना बनाएं पार्क को तोड़ दिया गया. अगर रिकॉर्ड काउंटर बनाना ही था तो उसे खाली स्थान पर बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा ना कर पार्क को तोड़ दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version