फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह के हलुदबनी में भाड़ेदार द्वारा ही मकान मालिक के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार के शाम की है. मकान मालिक संटू मुखर्जी की पत्नी और बेटी शाम में बाजार गए हुए थे. जिसके बाद घर में रह रहे किराएदार के बेटों और उसके साथियों ने मिलकर संटू मुखर्जी के घर में मोबाइल एवं अलमारी में रखे जेवरात की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी परिवार सहित फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : गुड़ासाई नदी किनारे अवैध महुआ शराब निर्माण भट्टी आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त
बाजार से घर पहुंचे तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया
रात में बाजार से वापस घर पहुंचे तो दरवाजा का ताला टूटा हुए पाया और अलमारी में रखे सामान नदारद थे. इधर रात भर अपने किराएदार का इंतजार करती रही जब सुबह भी वे लोग नही लौटे तब परसुडीह पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर परसुडीह पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस किराएदार की तलाश में जुट गई है. संटू ने बताया कि एक माह पूर्व ही इन्हें भाड़े में रखा था जिसने इस घटना को अंजाम दिया है.