फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह कालूबगान में पुराने विवाद में पिछले दिनों हुई फायरिंग की घटना के बाद कई तरह की खेला हो रही है. फलस्वरुप बस्ती के लोगों में आक्रोश बना हुआ है. जानकारी के अनुसार फायरिंग करने आये हमलावरों के द्वारा 20 से 22 लोगों पर उल्टे मामला दर्ज कराया गया है. दो नाम ऐसे हैं जो बस्ती के नहीं हैं. टुईलाडूंगरी के एक अपराधी प्रवृति के रवि खेड़ा से उनका विवाद था. उसी द्वेष में उन्हें मामले में लपेटा गया है. रवि के पक्ष में तथाकथित पैरवीकार के खिलाफ भी लोग गोलबंद होने लगे हैं. सोमवार को बस्ती के सौ से अधिक लोग मामले में इंसाफ की गुहार लेकर एसएसपी से मिलने गए थे. पुलिस अधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर वे मंगलवार को फिर उनसे मिलने की कोशिश करेंगे और पुलिस द्वारा उनपर जो मामला दायर हुआ है उसे वापस लेने की मांग करेंगे.
दूसरी ओर, इस पूरे घटनाक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का समर्थन नहीं मिलने और उनके रवैये से भी लोगों में नाराजगी बनी हुई है. बस्ती के लोगों की आवाज बनने वाले हरजिन्दर सिंह रिंकू ने सीजीपीसी पर आरोप लगाया कि बारीडीह गुरुद्वारा में नोटिस साटने और अन्य कार्यक्रमों में फोटो खिंचवाने पदाधिकारी बिना देर किये पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां इतनी बड़ी मुसीबत समाज पर आई है और फोन करने के बाद भी कोई सुध लेने नहीं आया. रिंकू के मुताबिक दो-दो बार भगवान सिंह और शैलेन्द्र सिंह को फोन किया गया. दिन में तो वह सीएम से मिलने के कार्यक्रम में व्यस्त रहे, लेकिन शाम होने तक भी कोई नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि ऐसा समझा जाये कि समाज को अपना दुख दर्द खुद निपटना होगा. केवल गुरुद्वारों में विवाद कराने और अब नया फंडा राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ही सीजीपीसी सीमित हो गई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एसएसपी से मिलने के बाद वह मामले का बड़ा खुलासा करेंगे, जिसमें भुक्तभोगी भी मौजूद रहेंगे.