फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा आज शाम में गुरुद्वारा साहिब बिस्टूपुर में 10 वीं और 12 वीं में क्लास में टॉप किये छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से चहक उठे। जबकि मुख्य अतिथि के प्रेरणा दायक विचारों से बच्चों सहित अभिभावकों में शिक्षा के प्रति नव उत्साह का संचार हुआ। ये हीरे हैं, पर अनगढे, इनको तरासिये.. अभिभावकों की अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराती हुई ये पंक्तियां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची चिन्माया विद्यालय की प्रिंसिपल मीना विल्खु ने कही।

अवसर था मंगलवार को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा गुरुद्वारा साहिब बिस्टूपुर में आयोजित छात्र सम्मान समारोह का। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी एवं प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपने संबोधन में विभिन्न विभूतियों का उल्लेख करते हुए उनके संघर्ष और सफलता का जिक्र करते हुए उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित किया।

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान ज़रूरी है और इसी तरह आगे भी करते रहेंगे। इस से पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची मीना विल्खू को गुरप्रीत कौर गंभीर और नरेंद्र कौर गंभीर ने और मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले को फेडरेशन के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर एवं बिस्तूपुर गुरुदारा के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान साकची गुरुद्वारा के अध्यक्ष निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, गुरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह कपूर का भी सम्मान किया गया। इस दौरान इंदरजीत सिंह पनेसर इंदरपाल सिंह भाटिया मनमित लूथरा परविंदर भाटिया मनवीर सिंह मोहिन्दरपाल सिंह उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version