फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत नियर सरफुद्दीन मस्जिद पास मकसूद आलम के मकान से चोरी के जेवर के साथ एक चोर फैज़ान अख्तर को पकड़ा गया. जानकारी देते हुए मकसूद आलम ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे दो चोर फैज़ान अख्तर और पिंटा गरेज का दरवाज़ा खोल कर मकान के अंदर घुसे और लगभग 5 लाख का सोना का ज्वेलर्स चोरी कर बगल खाली प्लॉट में फेंक दिया.
इसके बाद जब वह भागने की कोशिश करने लगा तो घर की महिलाओ ने उसे देख लिया. वहीं एक युवक चाकू दिखा कर धमकाने की कोशिश करने लगा. महिलाओ ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भीड़ इकठ्ठा हो गई और एक चोर को पकड़ कर कपाली ओपी को सौंप दिया गया, जबकि एक चोर पिंटा भागने में सफल रहा है. पकड़ाए गए युवक का नाम फैज़ान अख्तर है.
सभी ज्वेलर्स को बगल खाली प्लॉट से बरामद कर लिया गया है. सिर्फ कान का बाली और पायल गायब है. इस सम्बन्ध में कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई और पुलिस आगे की कार्यवाई में लगी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

