फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी में रविवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. हरकिशन ब्लॉक के चार बंद फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहनों और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार सुबह जब घटना की जानकारी मिली, तो फ्लैट वासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. चोरी की यह वारदात सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है.
बिल्डर की लापरवाही पर भड़के फ्लैट वासी
फ्लैट वासियों ने घटना के बाद बिल्डर के प्रति गहरी नाराजगी जताई. उनका कहना है कि बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज तो लेता है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है. पूरे सोसाइटी में भय का माहौल है. घटना के वक्त चारों फ्लैट खाली थे. एक फ्लैट की देखरेख उसका मालिक जो टेल्को में रहता है, वह कर रहा था.
वहीं, अन्य फ्लैट के सदस्य बाहर थे. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.