फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा रवि शंकर तिवारी ने बंधु तिर्की द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास पर प्रेस में दिए एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिसके खुद के घर शीशे के हों वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं. श्री तिवारी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. पार्टी के कार्यकर्त्ता जोश और उत्साह से लबरेज हैं. कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के बयान के जवाब में श्री तिवारी ने कहा कि झारखंड में जेएमएम की नैया पर अपनी वैतरणी पार करने वाली पार्टी के नेता आज ज्ञान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Giridih : झामुमो नेता ने जरूरतमंद महिला के लिए किया रक्तदान

सच तो यह है एक राष्ट्रीय पार्टी होने के वावजूद क्षेत्रीय एवं अन्य पार्टियां इनसे गठवंधन करने से किनारा कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली में देखने को मिल रहा है. श्री तिवारी ने कहा पांच साल का रघुबर दास का जो मुख्यमंत्री काल रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता. उस समय कई विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा गया. आज जो उन्होंने विकास की लकीर खींच रखी थी उसी का फीता काट कर वर्तमान सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. आने वाले समय में रघुबर दास, बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के तमाम नेता मिलकर वर्तमान सरकार ने जो जनता के साथ धोखा किया है और अपने वायदों को पूरा करने में विफल हो रही है उसका जवाब पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version