फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने दिल्ली कैंट की पालम कॉलोनी में 5 सिखों की हत्या के बाद गुरुद्वारा जलाने के मामले में दोषी ठहराए गए सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सजा नाकाफी है. उन्होंने कहा कि हजारों बेक़सूर सिखों के कातिल को 41 साल बाद सिर्फ उम्रकैद की सजा देना अपर्याप्त है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. सतनाम सिंह गंभीर ने आगे कहा कि इतने वर्षों बाद न्याय मिलना अत्यंत विलंबित है, फिर भी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बाकी दोषियों को भी जल्द सजा मिलेगी, जिससे न्यायिक व्यवस्था पर लोगों का विश्वास मजबूत होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय बजट 2025 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी देंगे विशेष व्याख्यान