फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड पर 16 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह पर गोलीबारी की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा कॉलोनी निवासी रॉकी मिश्रा, छपरहिया मोहल्ला निवासी मोहित पांडेय, और राहुल सिंह उर्फ अंतिम पाई शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, चार खोखा, और एक पिलेट बरामद किया है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : अरबों की जीएसटी चोरी मामले में कोलकाता से गिरफ्तार शिव कुमार की जमानत ख़ारिज, विक्की भालोटिया की गिरफ्तारी के बाद खुला था राज

प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गोलीबारी के पीछे आपसी विवाद था। दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें अभिजीत ने मोहित के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। मोहित की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद मोहित और उसके साथियों ने अभिजीत के घर में घुसकर पिस्टल से फायरिंग की और घटना के बाद भाग गए। अभिजीत की शिकायत पर जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version